कार्यकर्ताओं ने सभी जाति धर्म के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिगंरौली शिविर मे शामिल होने की अपील

 


सीधी(बिहारीलाल गुप्ता)। भुईमाड के कार्यकर्ताओं ने सभी जाति धर्म के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिगंरौली शिविर मे शामिल होने की अपील की है,भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक एवं संचालक परमहंस योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा अधर्म के नाश व सत्य की स्थापना तथा समाज नशे माँस चरित्रवान एवं चेतनावान बनाकर  माता भगवती श्री दुर्गा जी के चेतना को जन जन में जाग्रत करने के लिए दिनांक 8 - 9 फरवरी को एन. सी. एल ग्राउंड बिलौजी बैढन जिला सिगंरौली मध्यप्रदेश मे द्विदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर का  विशाल आयोजन किया जा रहा है।, जिसमें आप सभी अपने इष्ट मित्रों सहित इस कार्यक्रम में शामिल हो।