सतना। फरियादी अभिषेक पिता जनार्दन बागरी (17 वर्ष) निवासी ग्राम पतवारा ने इस आशय की रिपोर्ट लिखाई कि वह ग्राम पतवारा का रहने वाला है। वह अपने मम्मी-पापा, छोटी बहन के साथ इन्द्रानगर रामजी सिंह के यहां किराये का कमरा लेकर रहता है। उसका छोटा भाई विवेक बागरी सतना में सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 9वीं में सरकारी हस्टल में रहकर पढाई कर रहा है। जबकि वह कक्षा दसवीं में व्यंकट स्कूल सतना में पढता है और अक्षरा कलेक्शन नागौद में नौकरी भी करता है। कल 15 मार्च 2020 की रात को जब वह दुकान से काम करके करीबन 9.40 बजे घर आया तो देखा कि उसके पापा अंदर वाले कमरे में खाना खा रहे थे। वह मार्केट से नास्ता करके आया था, इसलिये वगैर खाना खाए सो गया। वह और उसकी बहन अंशिका उर्फ मुस्कान बागरी, माँ ममता बागरी बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। रात करीब 1 बजे पिताजी जोर से आवाज देकर माँ को कमरे में बुलाए। बोले कुछ बात करनी है। तब माँ उठके उनके साथ चली गई थी। पुनः हम लोग सो गये थे। करीब 1.30 बजे रात अंदर वाले कमरे से जहां पापा सो रहे थे वहां से गोली चलने की आवाज सुनकर उसके और बहन की नींद खुली, तो दोनो अंदर वाले कमरे में जाकर देखा तो पापा ने अपने लायसेंसी बारह बोर एक नली बंदूक से मम्मी के सीने में गोली मार दी थी। मम्मी बोल नहीं पा रही थी और उसे हिचकियां आ रही थी। उसने बाहर आकर अपने मोबाइल 8120830662 से 100 नम्बर को काल किया। इसी दौरान गोली की आवाज सुनकर मकान मालिक रामजी सिंह परिहार एवं उनकी पत्नी व दोनो बच्चियां भी उसके कमरे में आकर घटना को देखा और जाना। मृतका अपनी माँ ममता बागरी का शव अस्पताल नागौद के शव गृह में रखवा दिया है। पिता जनार्दन बागरी ने मेरी माँ के दाहिने तरफ सीने में गोली मारकर हत्या कर दिया, जिससे दाहिने तरफ सीने में गोली लगने से घाव हो गया है तथा काफी खून भी बह गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र.140/2020 धारा 302 ताहि 30 आर्म्स एक्ट कायम कर मामले को विवेचना मे लिया गया। आरोपी घरेलू विवाद पर अपनी लाइसेंसी बन्दूक से पत्नी की हत्या कर गृह ग्राम पतवारा भाग गया था। आऱोपी को गिरफ्तार कर उसके कथन के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त उसकी लाइसेंसी बन्दूक बरामद की गई। पहले प्रकरण की कार्यवाही में निरी. आर.पी. सिंह सिह थाना प्रभारी नागौद, उनि सुधाशु तिवारी थाना प्रभारी सिहपुर, क्राइम स्काड प्रभारी गोपाल चौबे, मुकेश डेहरिया, उनि ओशो गुप्ता, सउनि अजय सिह परिहार, प्रआर. राजेश सिह, आर. गेदराव सलामे, आकाश द्विवेदी, पुष्पेन्द्र सिह, धर्मेन्द्र सिंह, कौशल कुमार व साइबर टीम प्रभारी उनि अजीत सिंह, प्रआर. दीपेश कुमार, आर. दीपेन्द्र, क्राइम स्काड टीम सतना के कर्मचारियो में आर. जगदीश मीना, अभिषेक पाण्डेय, रमाकन्त तिवारी, अरविन्द्र सिंह, राहुल, प्रआऱ. लेखन एवं एफएसएल यूनिट प्रभारी सतना डॉ. महेन्द्र सिह व आर. मुकेश तथा दूसरे प्रकरण में निरी. आरपी सिंह के नेतृत्व में उनि ओशो गप्ता, सउनि रामानन्द द्विवेदी, राम सजीवन वर्मा, आर. कौशव कुमार, अजय पाण्डेय के साथ एफएसएल प्रभारी महेन्द्र सिह व आर. मुकेश की भूमिका सराहनीय रही।
आधी रात पत्नि की गोली मारकर की हत्या : पति गिरफ्तार